न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 07 Apr 2021 01:24 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में प्रधान पद के दावेदार के घर शराब पार्टी में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिहार राज्य के मुंगेर निवासी 35 वर्षीय रंजीत पुत्र धनेश्वर पिछले कई वर्षों से माखी थाना क्षेत्र के जिंदाखेड़ा में रह रहा था। बुधवार सुबह युवक के घायल हालत में मिलने पर ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रधान पद के दावेदार ने घर पर फाग का आयोजन कराया था। जिसमें शराब पार्टी हुई। किसी बात को लेकर रंजीत से मारपीट हो गई। जिसमें वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
This content is from – Amar Ujala News